गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के साल्हे कोटा गांव में एक ट्रैक्टर हादसे में चालक की मौत हो गई. मृतक राजाडीह गांव का रहने वाला था है. चालक होरीलाल मंगलवार को साल्हे कोटा गांव से ईंट लेकर ट्रेक्टर से राजाडीह जा रहा था.
सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा
ट्रॉली में ईट ले जाने के दौरान जब ट्रैक्टर को मुख्य सड़क पर चढ़ा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा रफ्तार होने के कारण सड़क में चढ़ नहीं पाया. पीछे की ओर पलट गया. इस दौरान चालक होरीलाल की ट्रैक्टर इंजन और ट्राली के बीच में दबने से मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद सुरक्षित मरच्युरी में रखवा दिया है. पुलिस के अनुसार बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया जाएगा.
पेण्ड्रा: बसंतपुर सड़क की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल
लापरवाही से हुआ हादसा
वहीं इस हादसे में भी लापरवाही सामने आई है. ट्रैक्टर चालक ने मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए खड़ी चढ़ाई से चढ़ाने की कोशिश की. अधिक ऊंचाई होने के कारण इंजन सीधे ट्रॉली के ऊपर ही पलट गया, जिससे ये घटना हुई और चालक की मौत हो गई.