बिलासपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में दोहरीलाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है. इसका असर बिलासपुर रेल मंडल की ट्रेनों पर भी पड़ेगा. बिलासपुर जोन से गुजरने वाई कई ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ सकता है. दो महीने से लगातार दोहरी और तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के द्वारा दोहरी और तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है.
लाइन कनेक्टिविटी की वजह से रेल प्रशासन लगातार दो महीनों से अलग अलग दिनों में सैकड़ो गाड़ियों को कई बार रद्द कर चुका है. अभी फिर एक बार इस कार्य में अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत मेरतारोड–जोधपुर सेक्शन में काम चल रहा है. इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा.
Line connectivity work in Bilaspur: तीसरी लाइन की वजह से लगातार ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
- दिनांक 23 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–अजमेर–मड़वाड़- जोधपुर से होकर चलेगी
- दिनांक 17 फरवरी 2022 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा–अजमेर–माड़वाड़ -भगत की कोठी होकर चलेगी
- दिनांक 19 फरवरी 2022 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भगत की कोठी-माड़वाड़- अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी