बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में 2 डॉक्टर अस्पताल के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर आपस में भिड़ गए. एक अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि गाड़ी उनके अस्पताल के सामने खड़ी कर दी गई जिससे अस्पताल और दूसरी गाड़ियों को निकलने में परेशानी हो रही है. डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की. दूसरी डॉक्टर ने भी सरकंडा थाने में रिपोर्ट की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Doctors clashed in Sarkanda
सरकंडा थानाक्षेत्र का मामला: सरकंडा क्षेत्र में अस्पताल के सामने कार पार्किंग को लेकर आराध्या अस्पताल के संचालक डॉ रजनीश पांडे और पास ही स्थित दूसरे अस्पताल की संचालक डॉ शैला मिल्टन का आपस में विवाद हो गया. मामला 6 दिसंबर का बताया जा रहा है.
अबूझमाड़ में ग्रामीणों पर पुलिसिया एक्शन का विरोध, लोगों ने थाने का किया घेराव
कार पार्किंग को लेकर भिड़े डॉक्टर: डॉ. रजनीश अपने अस्पताल पहुंचे तो उनके अस्पताल के सामने डॉ. शैला मिल्टन की कार क्रमांक सीजी 10 बीसी 0141 खड़ी थी. जिससे अस्पताल के अंदर एंबुलेंस और अन्य गाड़ी को आने जाने में दिक्कत हो रही थी. वाहन अंदर नहीं जा पा रहा था. जिसपर डॉ. रजनीश ने गार्ड को डॉ शैला के अस्पताल भेजकर गाड़ी हटाने को कहा. गार्ड वहां पहुंचकर डॉ शैला से गाड़ी हटाने को कहने लगा. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस बढ़ते बढ़ते विवाद बन गई.
दोनों डॉक्टर पहुंचे थाने: किसी तरह विवाद शांत होने के बाद आराध्या अस्पताल संचालक डॉ रजनीश ने इस घटना की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई. डॉ शैला ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.