बिलासपुर: धार्मिक नगरी रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने CMHO बिलासपुर को पत्र लिखकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ मधुलिका की शिकायत की है. उन्होंने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की और खुद को प्रभारी पद से कार्य मुक्त करने की मांग की.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने कलेक्टर को दिए पत्र में इस बात का जिक्र किया कि 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रतनपुर CMO मधुलिका सिंह अपने तीन-चार लोगों का कोरोना टेस्ट कराने पहुंची. इस दौरान उनपर तुरंत जांच का दबाव बनाया गया. लैब में काफी भीड़ होने और स्टाफ की कमी की जानकारी उन्हें दी गई. साथ ही कुछ समय बाद प्राथमिक्ता से जांच कराने का आश्वासन दिया गया. इसी बीच मधुलिका सिंह और उनके सहयोगी ने उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. इसके अलावा कलेक्टर बिलासपुर और अनुविभागीय अधिकारी कोटा से फोन पर उनकी गलत छवि पेश की गई. इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी उनका पक्ष लेते हुए उन पर ही दबाव बनाया.
बिलासपुर में चुनाव से लौटे CAF के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव
CMO मधुलिका सिंह की शिकायत
डॉ अविनाश सिंह ने कहा कि CMO मधुलिका सिंह और उनके सहयोगी के दुर्व्यवहार से वे मानसिक रूप से दुखी है. जिससे ऐसी स्थिति में वे प्रभारी पद पर काम करने में असमर्थ है. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के प्रभारी पद से मुक्त करने की मांग की. उन्होंने पत्र की कॉपी कलेक्टर सहित छत्तीसगढ़ अधिकारी संघ रतनपुर के अध्यक्ष और खंड चिकित्सा अधिकारी कोट को भी भेजा है.
'पहले भी हो चुकी है शिकायत'
रतनपुर नगर पालिका सीएमओ मधुलिका सिंह की भ्रष्टाचार और कार्यों को लेकर नगर पालिका रतनपुर के पार्षद पहले भी कलेक्टर और नगरीय प्रशासन मंत्री से शिकायत भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे ऑफिस में नहीं रहती है. हफ्ते में सिर्फ दो-तीन दिन ही ऑफिस आती है. नगर पालिका रतनपुर के समस्त काम दो प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा ही कराया जाता है.