बिलासपुर: दरभंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सफर के दौरान डॉक्टर की तबियत आचानक बिगड़ गई. मामले की जानकारी टीटीई को देने पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से उन्हें जीआरपी की मदद से फौरन हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. मामले में जीआरपी पुलिस केस फाइल कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला: गोंदिया से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में डेंटिस्ट डॉ रोहित साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने गांव दरभंगा जा रहे थे. वे गोंदिया से रायपुर तक तो ठीक थे, लेकिन रायपुर के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. डॉ साहू ने बेचैनी होने की जानकारी पत्नी को दी. पत्नी ने ट्रेन के टीटी को मदद करने और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही.
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गई मौत: टीटी ने फौरन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने स्टेशन में जानकारी दी. दरभंगा एक्सप्रेस जैसे ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जीआरपी की मदद से डॉ साहू को रेलवे हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाया गया. लेकिन रेलवे हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिय
हार्ट अटैक से मौत की आशंका: रेलवे हॉस्पिटल बिलासपुर में उन्हें मृत घोषित करने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद उनके परिजन शव लेकर बिहार दरभंगा रवाना हो गए हैं. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. बिहार के दरभंगा निवासी डॉ रोहित साहू डेंटिस्ट थे. वे महाराष्ट्र के गोंदिया में नौकरी करते थे. अपनी पत्नी और दो बच्चे को लेकर गोंदिया से दरभंगा एक्सप्रेस में सवार होकर अपने गृह नगर दरभंगा जा रहे थे