बिलासपुर: जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने शपथग्रहण किया. इस दौरान ETV भारत से खास चर्चा में कई ज्वलन्त समस्याओं को गिनाया और जिस पर एक कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही.
चौहान ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जिस पर काम करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी के मद्देनजर पेयजल संकट पर ज्यादा काम करने की जरूरत है.
पेयजल शहर का ज्वलंत मुद्दा
उन्होंने कहा कि जिलेभर में सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं पर काम भी करना है. पंचायत के तमाम सदस्यों से राय मशविरा कर एक कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा. बता दें कि पेयजल संकट शहर के लिए एक ज्वलंत मुद्दा है. इस पर राज्य शासन, नगर निगम और अब पंचायत स्तर पर भी चिन्ता जताई जा रही है.