बिलासपुरः कोरोनाकाल में नियमों का पालन कराने के लिए बिलासपुर पुलिस सड़क में मुस्तैद नजर आ रही है. बिलासपुर पुलिस नियम तोड़नेवालों पर चालानी कार्रवाई की मुहिम में जुटी हुई है. पुलिस कोरोना नियमों का पालन नहीं करनेवाले को समझाइश भी दे रही है. वेवजह घूमने वालों पर सख्ती भी बरत रही है.
कोरोना का कोहराम
कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से एक फिर छत्तीसगढ़ में कहर मचा हुआ है. प्रदेश में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण ने जिला प्रशान की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. दुर्ग जिले में इन दिनों सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडानन की घोषणा की गई है. इसको देखते हुए बिलासपुर जिले में भी कलेक्टर ने निर्देश जारी कर, दुकान खोलने के नियमों में बड़ा बदलाव किए हैं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन
चौक-चौराहों पर की जा रही चेकिंग
जिले भर की पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर चौक-चौराहों पर चेकिंग कर रही है. सभी थानों को टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच टीम लगातार दुकान सहित अन्य संस्थानों का निरीक्षण कर रही है. पुलिस टीम सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क पहने घूमनेवालों पर पर कड़ाई कर रही है. ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वाहनों पर आवागमन करनेवालों को भी नियमों का पालन कराने की चेतावनी दी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करनेवाले ऑटोचालक, मोटरसाइकिल चालक और अन्य वाहन चालकों पर भी सख्ती की जा रही है. जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते ममलो को देखने हुए सख्ती की जा रही है. जिले में 6 अप्रैल को सर्वाधिक 545 मरीज मिले हैं.
पुलिस इन नियमों का पालन कराने में जुटी
- हर आधे घंटे में हाथ को सैनिटाइज करने की अपील
- शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील
- बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकलने की अपील
- भीड़वाली जगह पर जाने से बचने की अपील
- लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने की अपील
- पौष्टिक भोजन का सेवन करने की अपील
- बेवजह घर से ना निकलने की अपील
- बच्चे व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील