बिलासपुरः तारबहार रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्थानीय लोगों ने एक लाश देखी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना में दी. लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त के लिए आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की.
पुलिस ने बताया कि मृतक एंथोनी पाल भिलाई का निवासी था, जो ओवर ब्रिज के पास के रेलवे बीसीएन यार्ड में काम करता था. पुलिस मौत की वजह अधिक शराब का सेवन करने और ठंड को बता रही है. फिलहाल परिजन को मामले की सूचना दे दी गई है. साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.