बिलासपुर: अपने निवास पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बातचीत करते हुए कहा कि 'विधायक भीमा मंडावी की हत्या के पीछे साजिश की संभावना है'.
'कांग्रेस के चुनावी ब्रेकर थे हमारे विधायक'
कौशिक न कहा कि 'हमारे विधायक कांग्रेस के लिए एक चुनावी ब्रेकर के रूप में थे, इसलिए उन्हें रास्ते से हटाया गया'. धरमलाल ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 'चाहे मरवाही में पुलिस कस्टडी में हमारे कार्यकर्ता को पीट पीटकर मारने का मामला हो या फिर विधायक भीमा मंडावी की मौत का मामला, आखिर हमारे कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि को टारगेट क्यों किया जा रहा है'.
'शायद यह सरकार की नीति का दुष्परिणाम'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोली से नहीं बोली से नक्सल समस्या का हल करने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'शायद यह सरकार के इस नीति का ही दुष्परिणाम है'.
'वो दिन दूर नहीं जब शहरों में भी घुस आएंगे नक्सली'
कौशिक ने कहा कि ने कहा कि 'नक्सल मामले में सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है, पहले नक्सली कुछ जगहों तक सिमटे थे अब वह फैल गए हैं और वह दिन दूर नहीं जब नक्सली शहरों और घरों में घुस कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे'.