बिलासपुर: चुनाव से पहले बीजेपी नेता चंद्रिका प्रसाद की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
मामले में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2 महीने में ही राज्य की कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है. पुलिस को निशाने पर लेते हुए कौशिक ने कहा कि, पुलिस की बर्बरतापूर्वक पिटाई के कारण ही चंद्रिका प्रसाद की मौत हुई है.
कौशिक ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये के बजाए 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है. इसके साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. कौशिक ने कहा कि, पैसों से किसी की जिंदगी की कीमत तय करने मात्र से न्याय नहीं मिल जाता है.