बिलासपुरः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों का चिंहांकित कर उन्हें एक हजार रुपए आपदा राशि देने के लिए आग्रह किया है. ताकि वे न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कई नगरीय प्रशासनों ने NGO, सामाजिक संगठनों पर रोक लगा दी थी, उसे प्रशासन के देखरेख में सहायता उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए, ताक लोगों तक खाना और बुनियादी जरुरत के सामन पहुंच सके.
अस्पतालों को जल्द मुहैया कराई जाए PPE किट और वेंटिलेटर
साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि, पीपीई किट, टेस्ट किट और वेंटिलेटर खरीद कर जल्द से जल्द अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाए.