बिलासपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार 2.0 की एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते एक साल में धारा 370 में संशोधन, विवादित राम मंदिर मुद्दे को सुलझाने जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. कोरोना काल में मोदी सरकार ने देश में विश्व के मुकाबले मृत्यु दर को सबसे कम रखा जो एक बड़ी उपलब्धि है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'राज्य सरकार की क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था बहुत ही खराब है. सरकार पंचायत स्तर पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रही है, पंचायतों में फंड के अभाव में प्रवासी मजदूरों के लिए जैसे-तैसे व्यवस्था की जा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में कई मजदूरों की मौत हुई है. जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है'.
टीएस सिंहदेव पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'अब मंत्री जी को पत्र लिखकर सुझाव मांगने की सूझ रही है, तब जब दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है'. नेता प्रतिपक्ष ने प्रवासी मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्था करने की अपील राज्य शासन से की है.
पढ़ें-मोदी सरकार @1 साल: BJP उपाध्यक्ष रमन सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी गिनाई उपलब्धि
मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई थी. उन्होंने भी अनुच्छेद 370 खत्म करने, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक और लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाने जैसी उपलब्धियों को बताया था.