ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

बिलासपुर के ग्राम दोमुहानी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने खाने की अव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:39 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:39 AM IST

बिलासपुर : भूख से बेहाल मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन में जमकर हंगामा मचाया. मामला बिलासपुर के ग्राम दोमुहानी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. बताया जा रहा है कि सेंटर में समय पर भोजन नहीं मिलने की वजह से नाराज मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया. पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों को पंचायत और नगरीय निकाय के भरोसे छोड़ दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग रहे हैं. यहां तक कि खाने-पीने और रहने की मूलभूत व्यवस्था भी इन सेंटर्स में नहीं हो पाई है. सरकार ने ग्राम पंचायत में सूची तो दे दी लेकिन राशि नहीं दी. जिसकी वजह से सरपंच और सचिव भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि सरकार कागजों पर सर्वसुविधा युक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर होने की बात करती है, जो विपक्ष की समझ से परे है. धरमलाल कौशिक ने मजदूरों के भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सरपंचों पर डालने को भी गलत ठहराया है.

पढ़ें-बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताई आप बीती

खाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के जिम्मे

लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं. जिन्हें गांव में क्वॉरेंटाइन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत को करने कहा गया है. लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही हैं.

प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमित 110 मरीज हैं. इनमें से 51 एक्टिव केस हैं. 59 स्वस्थ हो चुके हैं.

बिलासपुर : भूख से बेहाल मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन में जमकर हंगामा मचाया. मामला बिलासपुर के ग्राम दोमुहानी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. बताया जा रहा है कि सेंटर में समय पर भोजन नहीं मिलने की वजह से नाराज मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया. पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों को पंचायत और नगरीय निकाय के भरोसे छोड़ दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग रहे हैं. यहां तक कि खाने-पीने और रहने की मूलभूत व्यवस्था भी इन सेंटर्स में नहीं हो पाई है. सरकार ने ग्राम पंचायत में सूची तो दे दी लेकिन राशि नहीं दी. जिसकी वजह से सरपंच और सचिव भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि सरकार कागजों पर सर्वसुविधा युक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर होने की बात करती है, जो विपक्ष की समझ से परे है. धरमलाल कौशिक ने मजदूरों के भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सरपंचों पर डालने को भी गलत ठहराया है.

पढ़ें-बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताई आप बीती

खाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के जिम्मे

लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं. जिन्हें गांव में क्वॉरेंटाइन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत को करने कहा गया है. लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही हैं.

प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमित 110 मरीज हैं. इनमें से 51 एक्टिव केस हैं. 59 स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.