ETV Bharat / state

बीजेपी का 'हल्ला बोल', भूपेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

शहर से लगी बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनपर जमकर निशाना साधा.

Dharamlal kaushik targated Bhupesh government
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:09 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अगुवाई में बिल्हा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. बीजेपी ने बुधवार को 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी की दर और मात्रा बढ़ाने समेत 1 नवंबर से धान खरीदी करने की मांग की है. धरमलाल कौशिक ने वादे से मुकरने को लेकर भी भूपेश सरकार को जमकर कोसा. उनके मुताबिक राज्य सरकार विश्वसनीयता खो रही है. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान नीति को बेहतर बताते हुए कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप भी लगाया. बिल्हा के शनिचरी बाजार में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

अंग्रेजों ने भी नहीं जलाया रात में बहू बेटियों का शव: शिवकुमार डहरिया

किसानों को हो रहा नुकसान

करीब हफ्तेभर से बिल्हा क्षेत्र में हो रही बारिश से खेत पर खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है. इधर सियासी दल अपनी-अपनी राग डफली लेकर किसान हित में सुर अलाप रहे हैं. अब देखना यह होगा कि केंद्र और राज्य सरकार की इस रस्साकशी में किसान का हित कैसे और कब तक हो पाएगा.

प्रदेश में आंदोलन और धरना-प्रदर्शन का दौर

प्रदेश में इन दिनों किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है. दोनों ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक ओर जहां केंद्र के किसान नीति को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हमलावर रुख अपनाए हुए है. तो दूसरी ओर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी भी राज्य सरकार को घेरने में लगी है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अगुवाई में बिल्हा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. बीजेपी ने बुधवार को 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी की दर और मात्रा बढ़ाने समेत 1 नवंबर से धान खरीदी करने की मांग की है. धरमलाल कौशिक ने वादे से मुकरने को लेकर भी भूपेश सरकार को जमकर कोसा. उनके मुताबिक राज्य सरकार विश्वसनीयता खो रही है. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान नीति को बेहतर बताते हुए कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप भी लगाया. बिल्हा के शनिचरी बाजार में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

अंग्रेजों ने भी नहीं जलाया रात में बहू बेटियों का शव: शिवकुमार डहरिया

किसानों को हो रहा नुकसान

करीब हफ्तेभर से बिल्हा क्षेत्र में हो रही बारिश से खेत पर खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है. इधर सियासी दल अपनी-अपनी राग डफली लेकर किसान हित में सुर अलाप रहे हैं. अब देखना यह होगा कि केंद्र और राज्य सरकार की इस रस्साकशी में किसान का हित कैसे और कब तक हो पाएगा.

प्रदेश में आंदोलन और धरना-प्रदर्शन का दौर

प्रदेश में इन दिनों किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है. दोनों ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक ओर जहां केंद्र के किसान नीति को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हमलावर रुख अपनाए हुए है. तो दूसरी ओर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी भी राज्य सरकार को घेरने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.