बिलासपुर : अक्सर कांग्रेस पार्टी को घेरने वाले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा में जुटे दिखे.नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर के नए बस स्टैंड पर सैंकड़ों की संख्या में पहुंच रहे श्रमिकों से मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सैंकड़ों श्रमिकों को राशन, खाना, चप्पल, तौलिया, ग्लूकोज और छाता वितरित किया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मजदूरों का पैदल चलकर सफर करने से पैर घिस गए हैं, ऐसे में उन्हें खासतौर पर चप्पल दे रहे हैं. साथ ही भूख और प्यास मिटाने के लिए खाना भी दिया जा रहा है. गर्मी तेज होने के चलते उन्हें बचने के लिए छाता भी दिया गया है. ऐसे में समय में सभी को आगे आकर मजदूरों की सहायता करनी चाहिए. मजदूर छत्तीसगढ़ से आसानी से अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ें ये सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया था
बता दें कि बिलासपुर के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूख से बेहाल मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था. सेंटर में समय पर भोजन नहीं मिलने की वजह से नाराज मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों को पंचायत और नगरीय निकाय के भरोसे छोड़ दिया गया है.