बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में बयान जारी कर राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. कौशिक ने गरीबों के चावल और जगदलपुर में कांग्रेस पार्षद के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि केंद्र के गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार उसकी अफरा-तफरी करने में लगी है. आज चावल सभी लोगों को नहीं मिल रहा है. बड़े पैमाने पर चावल की अफरा-तफरी हो रही है.
चावल घोटाले में धरमलाल कौशिक ने की जांच की मांग
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इसकी जांच की मांग पहले भी भाजपा ने की है, लेकिन राज्य सरकार अपनी करतूत को छिपाते हुए मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. भाजपा आज भी जांच की मांग कर रही है लेकिन अब भी उनकी मांग को दरकिनार किया जा रहा है. चावल के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 3 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. इसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए. दोषी अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और गरीबों का चावल गरीबों को मिलना चाहिए.
गरीबों के राशन में सरकार ने लगाया सेंधः बीजेपी
गरीबों को परेशान किया जा रहा है-कौशिक
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि प्रदेश में लगातार गरीबों की उपेक्षा हो रही है. भाजपा इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगी. जगदलपुर के भ्रष्ट कांग्रेसी पार्षद के मुद्दे पर कौशिक ने कहा कि पार्षद को बचाने के लिए मेयर से लेकर मुख्यमंत्री तक लगे हुए हैं. पूरे जगदलपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी बड़े नेताओं के साथ करीब 500 कार्यकर्ताओं को अलग-अलग थानों में ले जाकर बैठाया गया है. उनकी गिरफ्तारी की गई है. व्यापारियों को धमकाया जा रहा है. अगर दुकान बंद करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोरबा में चावल घोटाले के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि प्रशासन सरकार का काम कर रही है. सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ में सरकार ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है.