बिलासपुर: जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल ये वाकया था पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह की मुलाकात का.
दोनों धुरंधरों की मुलाकात ने एक बार फिर कयासों को हवा दे दी है. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा गर्म हो गई है कि कई धरमजीत बीजेपी का दामन तो नहीं थामने वाले हैं, हलांकि दोनों नेताओं ने कयासों को खारिज कर दिया.
ये सौजन्य मुलाकात थी: रमन
रमन सिंह ने कहा कि 'बहुत दिनों से धरमजीत हमें चाय पर अपने घर बुला रहे थे. इसलिए मैं उनके घर एक सौजन्य मुलाकात के लिए पहुंचा हूं. वहीं विधायक धरमजीत सिंह ने भी तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि 'यह एक सौजन्य भेंटवार्ता थी, इसका कोई और मायने न लगाए जाएं.