ETV Bharat / state

बिलासपुरः बिल्हा नगर पंचायत में विकास कार्य ठप

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 12:43 PM IST

बिल्हा नगर पंचायत के कई वार्ड में निर्माण और विकास के कार्य अटके पड़े हैं. किसी वार्ड में सड़क की समस्या है तो कहीं बिजली-पानी की परेशानी है.

Development work stalled in Bilha Nagar Panchayat
बिल्हा नगर पंचायत में विकास कार्य ठप

बिलासपुरः बिल्हा नगर पंचायत के कई वार्ड में निर्माण और विकास के कार्य अटके पड़े हैं. किसी वार्ड में सड़क की समस्या है तो कहीं बिजली-पानी की परेशानी है. इस विकराल समस्या से बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष का वार्ड भी अछूता नहीं है. लोगों का कहना है कि जब नगर के प्रथम नागरिक का वार्ड ही उपेक्षित है तो फिर विकास की बात कैसे सही होगी.

वार्ड में नहीं हो रहा विकास कार्य

बिल्हा नगर में अध्यक्ष पद पर महिला जमाबाई कोसले आसीन है. उनसे की गई बातचीत में उन्होंने महिला को प्राथमिकता देने वाली बातों को खारिज करते हुए कहा कि महिला दिवस मनाया तो जा रहा है. मगर महिलाओं के सम्मान में वैसा कुछ नजर नहीं आता जो वाकई होना चाहिए. महिला अध्यक्ष आरक्षित सीट पर काबिज होने के बाद भी वार्ड उपेक्षित है. अधिकारी वार्डवासियों की सुनते नहीं और विकास थमा हुआ है.

विकास फंड की कमी
दरअसल निकाय में विकास फंड की कमी है इसे लेकर निकाय अध्यक्ष जमा बाई कोसले ने महिला अध्यक्ष होने के नाते महिला दिवस पर चल रहे कार्यक्रम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय कार्यक्रम में महिला का सम्मान करने से बात नहीं बनती. पद और जिम्मेदारी में महिला को परिषद समेत अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलना चाहिए. तब कहीं जाकर विकास की बात संभव है. महिला अध्यक्ष ने अपने ही वार्ड का रोना रोते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर महिला के होने से भला क्या फायदा.

3 हजार 523 करोड़ के चाइल्ड बजट से छत्तीसगढ़ के बच्चों का होगा विकास

अध्यक्ष का वार्ड उपेक्षित
अध्यक्ष का ही वार्ड उपेक्षित है बल्कि अन्य वार्डों में कामकाज के नहीं होने से वार्ड पार्षद भी जनता से मुंह छुपाए घूम रहे हैं. उनका कहना है कि वार्ड की समस्या जब भी अधिकारी या परिषद के सामने रखी जाती है तो मद का रोना सामने आ जाता है. फिर ऐसे में काम तो नहीं होता और पार्षद भी वार्ड में जाने से हिचकिचाते रहते हैं.

फंड की कमी
बिल्हा नगर पंचायत में निर्माण और विकास कार्य को लेकर फंड और मद की कमी बताई जा रही है. जिससे मूलभूत सुविधाओं का कामकाज भी अटका अटका हुआ है. ऐसे में वार्डवासी नगर की सरकार और प्रतिनिधियों को कोसने में पीछे नहीं है. अटके हुए विकास कार्य और फंड की कमी को लेकर जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बातचीत की गई. उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

बिलासपुरः बिल्हा नगर पंचायत के कई वार्ड में निर्माण और विकास के कार्य अटके पड़े हैं. किसी वार्ड में सड़क की समस्या है तो कहीं बिजली-पानी की परेशानी है. इस विकराल समस्या से बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष का वार्ड भी अछूता नहीं है. लोगों का कहना है कि जब नगर के प्रथम नागरिक का वार्ड ही उपेक्षित है तो फिर विकास की बात कैसे सही होगी.

वार्ड में नहीं हो रहा विकास कार्य

बिल्हा नगर में अध्यक्ष पद पर महिला जमाबाई कोसले आसीन है. उनसे की गई बातचीत में उन्होंने महिला को प्राथमिकता देने वाली बातों को खारिज करते हुए कहा कि महिला दिवस मनाया तो जा रहा है. मगर महिलाओं के सम्मान में वैसा कुछ नजर नहीं आता जो वाकई होना चाहिए. महिला अध्यक्ष आरक्षित सीट पर काबिज होने के बाद भी वार्ड उपेक्षित है. अधिकारी वार्डवासियों की सुनते नहीं और विकास थमा हुआ है.

विकास फंड की कमी
दरअसल निकाय में विकास फंड की कमी है इसे लेकर निकाय अध्यक्ष जमा बाई कोसले ने महिला अध्यक्ष होने के नाते महिला दिवस पर चल रहे कार्यक्रम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय कार्यक्रम में महिला का सम्मान करने से बात नहीं बनती. पद और जिम्मेदारी में महिला को परिषद समेत अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलना चाहिए. तब कहीं जाकर विकास की बात संभव है. महिला अध्यक्ष ने अपने ही वार्ड का रोना रोते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर महिला के होने से भला क्या फायदा.

3 हजार 523 करोड़ के चाइल्ड बजट से छत्तीसगढ़ के बच्चों का होगा विकास

अध्यक्ष का वार्ड उपेक्षित
अध्यक्ष का ही वार्ड उपेक्षित है बल्कि अन्य वार्डों में कामकाज के नहीं होने से वार्ड पार्षद भी जनता से मुंह छुपाए घूम रहे हैं. उनका कहना है कि वार्ड की समस्या जब भी अधिकारी या परिषद के सामने रखी जाती है तो मद का रोना सामने आ जाता है. फिर ऐसे में काम तो नहीं होता और पार्षद भी वार्ड में जाने से हिचकिचाते रहते हैं.

फंड की कमी
बिल्हा नगर पंचायत में निर्माण और विकास कार्य को लेकर फंड और मद की कमी बताई जा रही है. जिससे मूलभूत सुविधाओं का कामकाज भी अटका अटका हुआ है. ऐसे में वार्डवासी नगर की सरकार और प्रतिनिधियों को कोसने में पीछे नहीं है. अटके हुए विकास कार्य और फंड की कमी को लेकर जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बातचीत की गई. उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Mar 11, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.