बिलासपुर: देश-दुनिया में कोरोना से बढ़ती संक्रमण को देखते हुए छर्त्तीसगढ़ हाईकोर्ट की उप महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी और गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता ने खुद को सेल्फ क्वेरेंटाइन पर रखा है. बताया जा रहा है कि दोनों बीते दिनों शहर के बाहर यात्रा पर गईं थी. लिहाजा सुरक्षागत कारणों से उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है.
दरअसल, हमीदा सिद्दीकी एक पारिवारिक विवाह समारोह में पिछले दिनों अंबिकापुर गई थीं. वहां से आने के बाद उन्होंने यहां जिला प्रशासन को सूचना दी कि जिस समारोह में वह थी वहां अमेरिका से अतिथि भी hपहुंचे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर उनके सेहत की जांच की थी और उन्हें पूर्ण स्वस्थ पाया था.
सिद्दीकी ने बताया कि विदेश से आए हुए मेहमानों से मुलाकात करने के कारण उन्होंने स्वयं को निर्धारित 14 दिन की अवधि तक खुद को क्वारांटाइन किया हुआ है. इसे लेकर कुछ लोगों में यह गलतफहमी पैदा हो गई है और नकारात्मक खबरें दी जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण है.