बिलासपुर : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद ताम्रकार समाज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एसपी ऑफिस में आवेदन दिया. जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात लिखी है. ताम्रकार समाज ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके आराध्य देव सहस्त्रबाहु के बारे में अपमाजनक शब्द बोले हैं. इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज हो.ताम्रकार समाज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने के साथ पुतला दहन करने की चेतावनी दी है.एसपी ऑफिस में समाज के लोगों ने बताया कि ''पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को कुकर्मी जैसे अपशब्दों से संबंधित किया है.इसलिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है.''
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस : इस दौरान बिलासपुर के जिला अध्यक्ष विजय ताम्रकार ने कहा कि ''धीरेंद्र शास्त्री ने समाज के लोगों में धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है. सोशल मीडिया में दिए अपने साक्षात्कार में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है.हैहयवंशीय क्षत्रियों के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु को अपमान करने के साथ ही गलत शब्दों का उपयोग किया है. जिसके कारण धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा हैं.''
ये भी पढ़ें- झूठी FIR करवाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त
आंदोलन की चेतावनी : ताम्रकार समाज ने चेतावनी दी है कि यदि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा.फिलहाल पुलिस ने समाज के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.लेकिन समाज की माने तो मामला दर्ज नहीं होने पर जगह जगह धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंका जाएगा.