बिलासपुर: लालपुर के जंगल में चीतल के घायल होने का मामला सामने आया है. चीतल को इलाज के लिए कानन पेंडारी लाया गया है. मामला बुधवार को सामने आया है. कोटा फॉरेस्ट डिपो से महज 1 किलोमीटर दूर ग्राम लालपुर के पास जंगल में एक घायल नर चीतल मिला.
नर चीतल के शरीर पर चोट लगी थी. वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से उसे जंगल से पकड़कर रेस्क्यू किया गया. फिलहाल कानन पेंडारी में उसका इलाज जारी है. मामले में अब तक वन विभाग की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम होने और गर्मी बढ़ने के कारण भोजन और पानी की तलाश में लगातार जंगलों से भटक कर वन्य जीव ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं. इससे वन्य जीवों पर खतरा मंडराने लगा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीतल को शिकार इरादे से तीर मारा गया था. इससे पहले वन्य जीवों पर कुत्तों के हमलों के मामले सामने आ चुके हैं.