गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के हर्राटोला इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक कुएं में युवक का शव मिला. लोगों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद युवक के शव को कुएं से निकाला गया. शव की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले मुकेश कोल के रूप में हुई. जो पिछले एक सप्ताह से लापता बताया जा रहा था. शव में चोट के निशान भी देखे गए है. पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कह रही है.
एक हफ्ते से लापता था युवक
दरअसल मृतक युवक पिछले एक हफ्ते से लापता था. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस अभी मामले में जांच कर ही रही थी कि युवक का शव कुएं में मिला. शव में चोट के निशान भी मिले हैं. जिससे पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कहने का बात कह रही है.
महासमुंदः महिला की हत्या कर आरोपी फरार
महिला की हत्या
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में क्राइम बढ़ गया है. शुक्रवार को महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बमनी में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. महिला अपने घर में खाना बना रही थी. उसी वक्त एक अज्ञात आरोपी घर में घुसा औरमहिला के साथ हाथापाई करने लगा. जिसके बाद महिला मदद की गुहार लगाने लगी. आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले लेकिन इसी बीच आरोपी ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया.