बिलासपुर: मंगलवार की दोपहर बिलासपुर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से युवक की लाश को यहां फेंका गया है. फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस फाइल कर शव को पीएम के लिए भेजा है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास की cctv फुटेज को खंगाल रही है. आब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गुंबर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना मंगलवार दोपहर 2:00 से 2:30 के बीच का बताया जा रहा है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर रोड स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास एक युवक सोया हुआ है. उसकी मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं शव को पीएम के लिए मर्चूरी मे रखवाया गया है.
चलती गाड़ी से शव फेंकने की अशंका: मृतक अज्ञात युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी उस समय गाड़ी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन आसपास गुजरने के बाद वहां एक युवक सोया हुआ नजर आया. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी सिरगिट्टी पुलिस को दी गई. पुलिस घटना के बाद से आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.
पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा: थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसमें युवक के नाक से खून निकला हुआ था. शरीर के पिछले हिस्से में भी चोट के निशान है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत कैसे हुई? क्या कारण था, यह स्पष्ट हो पायेगा.