बिलासपुर : जिले के पुलिस होली त्यौहार में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के लिए शहर के साथ ग्रामीण इलाके में भी पेट्रोलिंग तेज कर दी थी. बावजूद जिले में मारपीट के साथ मर्डर की घटना सामने आई. इसी तरह पचपेड़ी इलाके में एक व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कहां का है मामला : बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 नट मोहल्ले में रहने वाले दिलीप नायक बर्तन बेचने का काम करता था. जिसने होली के दिन परिवार और गांव में त्यौहार मनाया. जिसके बाद वह घूमने निकल गया. रात तक दिलीप जब घर नहीं पहुंचा तो इंतजार कर रहे घर वालों ने उसकी तलाश की. लेकिन दिलीप का पता नहीं चल पाया.
ग्रामीणों ने देखा शव : उसके दोस्तों से भी उसके बारे में जानकारी ली गई लेकिन फिर भी पता नही चल पाया. गुरुवार की सुबह गांव वालों ने उसकी लाश देखी. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे. वहीं शव में चोट के निशान दिख रहे थे. इस पर परिवार वाले हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.वहीं पुलिस की जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
ये भी पढ़ें- होली मनाने बिलासपुर आया चोर गिरफ्तार
होलिका दहन के दिन भी हुई थी हत्या : बिलासपुर जिले तखतपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण जमीन का पुराना विवाद था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के साथ मृतक की जमीन का कई साल से विवाद चल रहा था. इस पर उनका केस न्यायालय में था.पहले भी आरोपियों और मृतक के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. केस वापस नहीं लेने पर होलिका दहन की रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली थी.