गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा के बस्ती बगरा पिपरबहरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ पर एक प्रेमी जोड़े का शव (dead body of lovers found in gaurela pendra marwahi ) लटका देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों की शिनाख्त कर ली गई है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: एमपी से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त, मध्य प्रदेश के सप्लायर समेत दो तस्कर गिरफ्तार
जानें पूरी घटना
पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बस्तिबगरा पिपरबहरा गांव से लगे जंगल का है, जहां बीती शाम जब गांव के कुछ ग्रामीण जंगल से मवेशी लेकर वापस गांव की ओर जा रहे थे. तभी उनकी नजर जंगल के पेड़ पर पड़ी, जहां पर प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांव के कोटवार को दी. कोटवार ने जंगल में फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव लटके होने की सूचना पेण्ड्रा पुलिस को दी. हालांकि सोमवार शाम होने के कारण पुलिस टीम आज सुबह ही मौके के लिए रवाना हुई.
प्रेमी जोड़ों की पहचान हो गई है. प्रेमिका निरसिया पैकरा गांव रामगढ़ की रहने वाली है. प्रेमी पिपरबहरा गांव का रहने वाला है. बीते अक्टूबर महीने में निरसिया का प्रेम संबंध रामगढ़ में रहने वाले शादीशुदा युवक महेश कुशराम से हो गया था. दोनों गांव से भाग कर हैदराबाद चले गए थे. अभी होली त्योहार में दोनों वापस अपने गांव पहुंचे थे. वापसी में इनके घर परिवार में कुछ विवाद भी हुआ था. जिसके बाद बीती शाम इन दोनों का शव गांव के पास स्थित जंगल में फांसी पर लटका मिला. पेंड्रा पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुदखुशी का सही कारण सामने आने की बात कही जा रही है.