बिलासपुर: जिले में कांग्रेस के पूर्व नेता की बेटी का गुरुवार को कोनी थाने क्षेत्र के खार के पास शव मिला है. युवती बीते 5 जनवरी से घर से लापता थी. जिसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने प्रेम प्रसंग की वजह से युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
बताया जा रहा है कि युवती 5 जनवरी को घर से कुछ सामान लेने के लिए गई थी, जो वापस नहीं आई. युवती के देर शाम तक घर नही आने पर परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. परिजनों ने दूसरे दिन युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद गुरुवार उसका शव बरामद किया गया है.
पुलिस प्रेमी से कर रही पूछताछ
पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को कोनी खार में फेंका है.