बिलासपुर: पेंड्रा के कोटमी इलाके में मुख्यमार्ग के किनारे खेत में एक युवक की लाश मिली है. पुलिस ने लाफार्ज सीमेंट के ठेकेदार टॉमी मैथ्यू की हत्या के आरोपी गंगाराम यादव के रूप में उसकी शिनाख्त की है. फिलहाल युवक की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा. पुलिस ने शव के पास से कीटनाशक और सीरिंज भी जब्त की है. पुलिस का अंदाजा है कि मृतक ने कीटनाशक को सीरिंज से अपने शरीर के अंदर इंजेक्ट किया. जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं मृतक के परिजन मामले को हत्या बता रहे हैं.
बिलासपुर में लाफार्ज सीमेंट के ठेकेदार टॉमी मैथ्यू की 17 जून को हत्या का मामला सामने आया था. बिलासपुर पुलिस ने जांच करते हुए टॉमी मैथ्यू के फोन नंबर को साइबर सेल में दिया था. पुलिस मोबाइल लोकेशन और लास्ट कॉल के आधार पर लाल खदान के रहने वाले गंगाराम यादव (21 साल) को मामले में संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही थी.
पढ़ें- करंट की चपेट में आकर सूअर समेत ग्रामीण की मौत, शिकारियों ने बिछाया था बिजली का तार
आत्महत्या नहीं कर सकता मृतक: परिजन
पेंड्रा पुलिस ने जांच में युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी जब्त किया है. सुसाइड नोट में उसने मैथ्यू की हत्या करने और उसकी चेन, लॉकेट, अंगूठी लूटकर भागने की बात कही है. इसके साथ ही उसने अपने परिवार वालों से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने का जिक्र किया. पुलिस की मानें तो हत्या का आरोपी रहा युवक गंगाराम कुछ दिन पहले कोटमी इलाके में किराए के मकान में रुका हुआ था. युवक ने पेट्रोल पंप के पास खेत में कीटनाशक को सीरिंज के जरिए अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि परिजनों ने गंगाराम की आत्महत्या के मामले में हत्या का शक जताया है. उन्होंने कहा कि गंगाराम खुदकुशी नहीं कर सकता.