गौरेला पेंड्रा मरवाही: बुधवार को गौरेला के खोडरी में किराए के मकान में रहने वाले एक शिक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. खोडरी चौकी पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके का है. गौरेला के आमाडोब गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद कासिया की लाश उसके किराए के मकान में मिली. दरअसल सुबह जब उनका घर नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने अवाज लगाई. लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सभी दरवाजा तोड़कर अंदर गए. मकान में शिक्षक का शव देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोडरी चौकी पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Sakti news: पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने अपने दो बच्चों का मर्डर किया, फिर कर ली खुदकुशी
आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं: बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले मृतक की पत्नी और बच्चे अपने मायके चले गए थे. जिसके बाद से शिक्षक अकेले ही घर मे रह रहा था. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिक्षक ने आत्महत्या क्यों की. हालांकि आसपास के लोगों की मानें, तो शिक्षक शराब के नशे का आदि था और ज्यादातर नशे में ही रहता था. फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाहई की कर रही है.