बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे इंजीनियर से 8 लाख रुपए की ठगी का मामले सामने आया है. रेलवे इंजीनियर को ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर पार्ट टाइम जाॅब कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया. फिर बारी बारी कई किस्तों में उससे 8 लाख रुपए जमा करा लिए गए. पीड़ित रेलवे इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच मे जुट गई है.
जानिए किस तरह साइबर ठगों ने दिया झांसा: बिलासपुर के रिंग रोड 2 पत्रकार कॉलोनी निवासी सर्वेश रंजन पाण्डेय रेलवे में इंजीनियर हैं. उनके मोबाइल पर 25 मार्च को अनजान नंबर से एक मैसेज आया. इस मैसेज में पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर था. मैसेज में बताया गया कि यूट्यूब का वीडियो लाइक करने पर उन्हें पैसे मिलेंगे. एक वीडियो लाइक करने पर 50 रुपए देने की बात कही गई. ठग ने सर्वेश रंजन पांडेय को विश्वास मे लेते हुए उनसे 5 हजार रुपए जमा कराए. कुछ दिन बाद वीडियो लाइक करने पर उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए. इसके बाद उन्हें बड़ी रकम कमाने का लालच दिया गया और पैसा जमा करने को कहा गया. इस रकम के बदले उनके मोबाइल पर वर्चुअल कमाई भी दिखाई जा रही थी. रेलवे इंजीनियर ने लालच में आकर अलग-अलग किस्तों में करीब 8 लाख रुपए जमा करते चले गए. फिर जब रकम वापस मांगी गई तो उनसे फिर पैसे मांगे गए. इस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ.
ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई शिकायत: 8 लाख वापस मांगने पर फिर से पैसे की मांग होने पर सर्वेश को ठगी हो गया. इस पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म केस दर्ज कर लिया है. साइबर पुलिस लगातार लोगों से इस तरह के भ्रामक मैसेज का जवाब देने से बचने की अपील करती है. फिर भी यदि कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तत्काल केस दर्ज कराए.
रतनपुर में सेल्समैन से 80 हजार रुपए की लूट: बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सेल्समैन से 80 हजार रुपए की लूट हो गई. भरवाडीह के रहने वाले प्रदीप कुमार साहू फाइनेंस कंपनी में पिछले एक साल से राशि की वसूली का काम कर रहे हैं. 6 जुलाई को क्षेत्र में घूमकर करीब 80 हजार 840 रुपए की वसूली की. रात करीब 8.30 बजे प्रदीप अपनी बाइक से कोटा वापस लौट रहा था. इसी दौरान सीलदाहा एनीकट भैसाझार तिराहा के पास सफेद रंग की वैन में 3 लोग पहुंचे और पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया. इसके बाद वसूली की रकम 80 हजार 840 रुपए लूटकर फरार हो गए. बिलासपुर के व्यापार विहार में भी शनिवार 8 जुलाई की दोपहर कवर्धा के रहने वाले ट्रांसपोर्टर की कार में रखे करीब पांच लाख रुपए उठाईगीरों ने पार कर दिए.