ETV Bharat / state

बिलासपुर में ठगी की वारदात, कृषि अधिकारी और राज मिस्त्री हुए शिकार - कृषि अधिकारी ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई

cyber fraud from agriculture officer in bilaspur बिलासपुर में दो ठगी की वारदात हुई है. पहला मामला कृषि विभाग के अधिकारी से जुड़ा हुआ है. कृषि विभाग के अधिकारी से साइबर ठगी हुई है. उसने अनजान लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से 1 लाख 82 हजार रुपये से ज्यादा की रकम पार हो गई. दूसरे मामले में एक राज मिस्त्री कमीशन के लालच में अपने पैसे गंवा बैठा Incidents of cheating in Bilaspur

cyber fraud from agriculture officer in bilaspur
बिलासपुर में ठगी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:12 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में लगातार साइबर ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है cyber fraud from agriculture officer in bilaspur . यहां एक कृषि अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हुआ है. दूसरे मामले में रतनपुर थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री से दो लोगों ने ठगी की है. तोरवा में कृषि विभाग के अधिकारी को अनजान लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया लिंक को खोलते ही तीन बार में उनके खाते से 1लाख 82हजार 999 रूपये कट गया. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाने में की है.Bilaspur crime news

तोरवा थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल तोरवा थाना क्षेत्र के आरटीएस कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के अधिकारी बी वी राव ने तोरवा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार शाम के समय 5 बजकर15 मिनट पर अपने घर में थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे उनके बैंक खाते में पैन कार्ड नंबर अपडेट करने की बात कही. उस अधिकारी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा. इस दौरान कृषि अधिकारी ने मोबाइल पर आए उस लिंक को जैसे ही क्लिक किया उसके खाते से तीन अलग-अलग किस्त में 1लाख 82हजार 999 रूपये निकल गए. तभी अधिकारी को अपने मोबाइल पर आए मैसेज से धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ.Incidents of cheating in Bilaspur

कृषि अधिकारी ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई: इस पूरे मामले की जानकारी उन्होने बैंक में पहुंचकर दी जिसके बाद तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं शासन-प्रशासन और समाजिक संगठनो के द्वारा बीच-बीच में जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद पढ़े-लिखे शिक्षित लोग ज्यादातर मामलों के शिकार हो रहें हैं.Bilaspur crime news

ये भी पढ़ें: सायबर ठग जामताड़ा छोड़ दूसरे शहरों में बना रहे ठिकाना, भरतपुर गैंग ने सबको पछाड़ा

रतनपुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री से ठगी: बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री से ठगी की वारदात हुई है. यहां दो लोगों ने रुमाल में बंधे कागज के बंडल राजमिस्त्री को थमाया और कहा कि इसमें चार लाख रुपये हैं. उसके बाद वह उससे पचास हजार रुपये लिया और कहा कि बैंक में मिलेगा. लेकिन उसके बाद आरोपी फरार हो गए. रतनपुर थाना क्षेत्र के दफाईपारा में रहने वाले राजमिस्त्री संतोष कुमार सीपत इलाके के पंधी गांव में रहकर वहां काम करता है.वहीं संतोष का बैंक अकाउंट रतनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में है. सोमवार दोपहर को वह घरेलू काम के लिए रकम निकालने के लिए रतनपुर बैंक गया और बैंक से पैसा निकालने के लिए वह विड्रोल फॉर्म भरने के बाद लाइन में इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बैंक में दो लोग और पहुंच गए इस दौरान वो दोनों राजमिस्त्री से पेन मांगा इसके बाद संतोष रकम निकालने के बाद अपना पेन वापस मांगने उनके पास गया तो वो चार लाख पचास हजार रुपए को बैंक में जमा करने के लिए उससे मदद मांगने लगे. इसके लिए उन्होंने राजमिस्त्री को कमीशन का लालच दिया जिसपर राजमिस्त्री कमीशन के लालच में आकर उनकी मदद करने तैयार हो गया. जिसके बाद वह दोनों मिस्त्री को बैंक के बाहर महामाया मंदिर चौक के पास लेकर गए और रुमाल में बंधे बंडल में चार लाख पचास हजार होने की बात कहते हुए उस बंडल को राजमिस्त्री को थमा दिया. इसके बदले में उन्होंने राजमिस्त्री से उसके रखे रकम 50 हजार लेकर बैंक के पास मिलने की बात कहते हुए वहां से चले गए. जब राजमिस्त्री उस बंडल को लेकर बैंक के पास पहुंचा तब तक वह दोनों फरार हो चुके थे. इस दौरान राजमिस्त्री उसका कुछ समय तक इंतजार भी करता रहा.उनके नही आने पर संतोष बंडल खोलकर देखा तो उसमें लाइनिंग वाला कागज भरा हुआ था. इसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी जिसके बाद रतनपुर थाने पहुंचकर इस पूरे घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश कर जांच मे जुटी है।

बिलासपुर: बिलासपुर में लगातार साइबर ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है cyber fraud from agriculture officer in bilaspur . यहां एक कृषि अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हुआ है. दूसरे मामले में रतनपुर थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री से दो लोगों ने ठगी की है. तोरवा में कृषि विभाग के अधिकारी को अनजान लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया लिंक को खोलते ही तीन बार में उनके खाते से 1लाख 82हजार 999 रूपये कट गया. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाने में की है.Bilaspur crime news

तोरवा थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल तोरवा थाना क्षेत्र के आरटीएस कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के अधिकारी बी वी राव ने तोरवा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार शाम के समय 5 बजकर15 मिनट पर अपने घर में थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे उनके बैंक खाते में पैन कार्ड नंबर अपडेट करने की बात कही. उस अधिकारी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा. इस दौरान कृषि अधिकारी ने मोबाइल पर आए उस लिंक को जैसे ही क्लिक किया उसके खाते से तीन अलग-अलग किस्त में 1लाख 82हजार 999 रूपये निकल गए. तभी अधिकारी को अपने मोबाइल पर आए मैसेज से धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ.Incidents of cheating in Bilaspur

कृषि अधिकारी ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई: इस पूरे मामले की जानकारी उन्होने बैंक में पहुंचकर दी जिसके बाद तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं शासन-प्रशासन और समाजिक संगठनो के द्वारा बीच-बीच में जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद पढ़े-लिखे शिक्षित लोग ज्यादातर मामलों के शिकार हो रहें हैं.Bilaspur crime news

ये भी पढ़ें: सायबर ठग जामताड़ा छोड़ दूसरे शहरों में बना रहे ठिकाना, भरतपुर गैंग ने सबको पछाड़ा

रतनपुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री से ठगी: बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री से ठगी की वारदात हुई है. यहां दो लोगों ने रुमाल में बंधे कागज के बंडल राजमिस्त्री को थमाया और कहा कि इसमें चार लाख रुपये हैं. उसके बाद वह उससे पचास हजार रुपये लिया और कहा कि बैंक में मिलेगा. लेकिन उसके बाद आरोपी फरार हो गए. रतनपुर थाना क्षेत्र के दफाईपारा में रहने वाले राजमिस्त्री संतोष कुमार सीपत इलाके के पंधी गांव में रहकर वहां काम करता है.वहीं संतोष का बैंक अकाउंट रतनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में है. सोमवार दोपहर को वह घरेलू काम के लिए रकम निकालने के लिए रतनपुर बैंक गया और बैंक से पैसा निकालने के लिए वह विड्रोल फॉर्म भरने के बाद लाइन में इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बैंक में दो लोग और पहुंच गए इस दौरान वो दोनों राजमिस्त्री से पेन मांगा इसके बाद संतोष रकम निकालने के बाद अपना पेन वापस मांगने उनके पास गया तो वो चार लाख पचास हजार रुपए को बैंक में जमा करने के लिए उससे मदद मांगने लगे. इसके लिए उन्होंने राजमिस्त्री को कमीशन का लालच दिया जिसपर राजमिस्त्री कमीशन के लालच में आकर उनकी मदद करने तैयार हो गया. जिसके बाद वह दोनों मिस्त्री को बैंक के बाहर महामाया मंदिर चौक के पास लेकर गए और रुमाल में बंधे बंडल में चार लाख पचास हजार होने की बात कहते हुए उस बंडल को राजमिस्त्री को थमा दिया. इसके बदले में उन्होंने राजमिस्त्री से उसके रखे रकम 50 हजार लेकर बैंक के पास मिलने की बात कहते हुए वहां से चले गए. जब राजमिस्त्री उस बंडल को लेकर बैंक के पास पहुंचा तब तक वह दोनों फरार हो चुके थे. इस दौरान राजमिस्त्री उसका कुछ समय तक इंतजार भी करता रहा.उनके नही आने पर संतोष बंडल खोलकर देखा तो उसमें लाइनिंग वाला कागज भरा हुआ था. इसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी जिसके बाद रतनपुर थाने पहुंचकर इस पूरे घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश कर जांच मे जुटी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.