ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना काल में उत्तर पुस्तिका जमा करने पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्रों की भीड़

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आदेश के बाद से परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं. घंटों लाइन में लगकर उत्तर पुस्तिका पोस्ट की जा रही हैं, इसकी वजह से कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है.

Crowd of students outside post office
पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्रों की भीड़
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:37 PM IST

बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पोस्ट ऑफिस में रोज सैकड़ों छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने का सिलसिला करीब 2 हफ्तों से जारी है.

पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्रों की भीड़

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम डाकघरों की यही स्थिति है. प्रशासन की ओर से भी फिलहाल कोई रियायत नहीं दी गई है. छात्रों ने बताया कि घंटों लाइन में लगकर वो अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन भी हो रहा है. साथ ही छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी खौफ है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के रोजाना करीब 2 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हो रही है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल

विश्वविद्यालय के निर्देशों ने बढ़ाई परेशानी

कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा ली थी. जिसमें पहले और दूसरे साल के छात्रों को जेनरल प्रमोशन दिया गया. लेकिन अंतिम साल के छात्रों और प्राइवेट के लाखों छात्रों को परीक्षा प्रणाली से गुजरना पड़ रहा है. नई परीक्षा प्रणाली के तहत छात्र घर बैठे परीक्षा दे रहे हैं. उन्हें अपने कॉलेज के नाम पर उत्तरपुस्तिकाओं को डाक के माध्यम से भेजना है.

पढ़ें: सप्ताह भर से हो रही बारिश ने बर्बाद की धान की फसल, चिंता में किसान

छात्रों की मूल परेशानी यही है कि पोस्ट ऑफिस में आकर उन्हें घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. छात्र ना चाहते हुए भी डाकघर पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण दौर में भी उन्हें पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिसे लेकर छात्रों में शासन के प्रति नाराजगी भी है.

बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पोस्ट ऑफिस में रोज सैकड़ों छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने का सिलसिला करीब 2 हफ्तों से जारी है.

पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्रों की भीड़

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम डाकघरों की यही स्थिति है. प्रशासन की ओर से भी फिलहाल कोई रियायत नहीं दी गई है. छात्रों ने बताया कि घंटों लाइन में लगकर वो अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन भी हो रहा है. साथ ही छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी खौफ है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के रोजाना करीब 2 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हो रही है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल

विश्वविद्यालय के निर्देशों ने बढ़ाई परेशानी

कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा ली थी. जिसमें पहले और दूसरे साल के छात्रों को जेनरल प्रमोशन दिया गया. लेकिन अंतिम साल के छात्रों और प्राइवेट के लाखों छात्रों को परीक्षा प्रणाली से गुजरना पड़ रहा है. नई परीक्षा प्रणाली के तहत छात्र घर बैठे परीक्षा दे रहे हैं. उन्हें अपने कॉलेज के नाम पर उत्तरपुस्तिकाओं को डाक के माध्यम से भेजना है.

पढ़ें: सप्ताह भर से हो रही बारिश ने बर्बाद की धान की फसल, चिंता में किसान

छात्रों की मूल परेशानी यही है कि पोस्ट ऑफिस में आकर उन्हें घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. छात्र ना चाहते हुए भी डाकघर पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण दौर में भी उन्हें पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिसे लेकर छात्रों में शासन के प्रति नाराजगी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.