बिलासपुरः नये साल को यादगार बनाने के लिए साल के पहले दिन बिलासपुर में भारी संख्या में लोग घूमने निकले. इस दौरान जू में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला.जू बिलासपुर शहर से नजदीक होने के कारण ज्यादातर लोग यहां घूमने सुबह से ही पहुंचने लगे. शाम होते-होते वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ में कोरोना के विस्फोट की पूरी संभावना है. क्योंकि घूमने निकले लोगों में किसी ने भी न तो मास्क पहन रखा था और न ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस बीच अधिकतर लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ाते नजर आये. जो कि आगामी दिनों में कोरोना विस्फोट का कारण बन सकता है.
बिलासपुर कानन जू में कोरोना
इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिलासपुर कानन जू के डायरेक्टर विष्णु राज नायर ने बताया कि नए साल का उत्साह लोगों में रहता है. लगभग 15 हजार लोग यहां हर साल पहुंचते हैं. जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के वन मंडल के सौ कर्मचारी और पुलिस प्रशासन की ओर से भी उन्हें पुलिस जवान मिले हैं, जो सुरक्षा के मद्देनजर कानन जू में किसी अप्रिय घटना को लेकर रोकने की दिशा में तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंः Many talkies closed in Bilaspur: महज यादों में रह गए पुराने जमाने के टॉकीज
पर्यटकों में भी काफी उत्साह दिखा
कानन जू पहुंचने वाले पर्यटकों में भी काफी उत्साह दिखा. परिवार के साथ कानन जू तो लोग पहुंचे ही थे और कुछ दोस्त और सहेलियों के साथ भी चिड़ियाघर का मजा ले रहे थे. कहीं लड़कियां सेल्फी में व्यस्त रही. तो कहीं युवाओं की टोली भी इस यादगार दिन को हमेशा अपने कैमरे में कैद करने के लिए फोटो लेते दिखाई दिए. युवा ग्रुप में फोटो खींचकर नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट करते नजर आए. पर्यटको ने बताया कि वैसे तो उन्हें जंगली जानवरों के प्रति अलग ही स्नेह है. बच्चों को इनकी जानकारी देने और उन्हें करीब से दिखाने का एक अच्छा स्थान कानन जू है.
जू ने की खूब कमाई
कानन जू ने साल के पहले दिन में पर्यटक से मिलने वाले टिकट और बैटरी कार के माध्यम से खूब कमाई की है. DFO विष्णु राज नायर ने बताया कि कोरोनाकाल के पहले कानन जू प्रबंधन ने 12 से 15 हजार पर्यटकों को एक ही दिन में कानन में प्रवेश दिया था और उस हिसाब से इस साल पर्यटकों की संख्या और बढ़ी है. यानी 15 से 18 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद की है. प्रबंधन ने साल के पहले दिन ही लाखों रुपए की कमाई कर ली है. विष्णु राज नायर बताते हैं कि राजस्व के पैसे से जू की व्यवस्थाओं में सुधार के काम किए जाएंगे. आने वाले समय में पर्यटकों को और बेहतर सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी.