बिलासपुरः धार्मिक नगरी रतनपुर के खूंटाघाट डैम में ग्रामीण अंचल की महिलाएं बुधवार नहर में मछली मारने के लिए पहुंचीं थीं. मछली मारने के लिए फेंके गए जाल में एक मगरमच्छ का बच्चा फंस गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. मगरमच्छ के बच्चे को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई.
डैम में नहाना मना है
खूंटाघाट डैम के पास एक बोर्ड लगाया गया है. जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया गया है कि जलाशय में मगरमच्छ है. बावजूद इसके ग्रामीण डैम में मछली मारने पहुंच जाते हैं. ऐसे में विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है.
-छत्तीसगढ़ : यहां ग्रामीण करते हैं वन की सुरक्षा, अवैध कटाई से बचे हैं पेड़
मगरमच्छ को वापस डैम में छोड़ा गया
ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए डैम गए थे. जहां उन्होंने जाल को पानी में फेंक रखा था. कुछ देर बाद जब जाल को बाहर निकाला तो उसमें एक मगरमच्छ का बच्चा फंसा हुआ था. गांव के ग्रामीणों के साथ गार्ड और आसपास के लोगों की मदद से मगरमच्छ के बच्चे को डैम में सुरक्षित छोड़ दिया गया.