बिलासपुर: जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों वाला कोरोना सेंटर तैयार किया जा रहा है. इस अस्पताल में ICU सहित प्राइवेट रूम की व्यवस्था की गई है. इसे संभागीय कोरोना सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर विधायक शैलेष पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया.
छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना के जो भी पॉजीटिव केस पाए गए हैं उनको इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेजा गया है. वहीं बिलासपुर में तैयार किया जा रहा कोरोना सेंटर इमरजेंसी के तौर पर काम करेगा. सरकार का यह मानना है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अप्रैल महीने का अंतिम सप्ताह और मई महीने का पहला सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
बता दें, बिलासपुर जिले में अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, जो एकमात्र कोरोना संक्रमित महिला मिली थी वो भी डिस्चार्ज हो चुकी है. अभी तक कुल 439 में 383 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, बाकी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.