ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा - Negligence regarding corona test

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. आए दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे रहने वाला बिलासपुर प्रशासन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है. मुद्दे पर ETV भारत ने रिपोर्ट तैयार की है.

corona vaccination Process less than target
बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:15 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना पिछले साल से भी ज्यादा भयानक हो गया है. अनलॉक में बेकाबू हुई स्थिति काबू में नहीं आ पा रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में हालत सबसे ज्यादा खराब है. इन जिलों में बिलासपुर का नाम भी शामिल है. ETV भारत ने बिलासपुर में कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े खंगाले हैं. जिले में तेजी से कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. बिलासपुर इसमें काफी आगे चल रहा है. लेकिन वैक्सीनेशन की रेस में बिलासपुर पिछड़ रहा है. इसे लेकर हमने कोविड नोडल ऑफिसर से भी बात की है.

बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा

क्यों धीमी है वैक्सीनेशन की रफ्तार

कोविड नोडल ऑफिसर डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी पड़ रही है. वैक्सीन की सप्लाई नहीं होने के कारण भी जिला लक्ष्य तक नहीं पहुंच पा रहा है. उनका कहना है कि जैसे ही वैक्सीन के डोज बिलासपुर पहुंचेंगे प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा.

बिलासपुर: एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार

1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान रोज 22 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन विभाग लक्ष्य नहीं पहुंच पा रहा है. 3 अप्रैल को विभाग ने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने की कोशिश की है. 3 अप्रैल को 21 हजार 903 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा सके थे. इस दौरान 160 केंद्रों के माध्यम से कार्यक्रम को पूरा किया गया है. 5 दिनों में 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया है. जो लक्ष्य 22 हजार के लक्ष्य से कम है.

कोरोना टेस्ट में लक्ष्य से आगे बिलासपुर

बिलासपुर जिले में बीते 6 दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी गई है. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार से टेस्ट के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. जिला कोरोना टेस्टिंग को लेकर रिकॉर्ड बना रहा है. बिलासपुर जिले के शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्रों में 59 स्थानों पर कोरोना टेस्ट चल रहा है. टेस्ट कराने आये संदिग्ध मरीजों को अधिकतम 20 मिनट में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मिल रही है. टेस्ट के दौरान संदिग्ध मरीजों से उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. टेस्ट की रफ्तार 100 फीसदी से भी अधिक है. जिले में रोज 2260 कोविड टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 3000 से अधिक टेस्ट रोज हो रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त

बिलासपुर शहरी क्षेत्र में कोविड टेस्ट सेंटर

  • सामुदायिक भवन,तिलक नगर
  • सीएमएचओ कार्यालय के सामने
  • उप स्वास्थ्य केंद्र मोपका
  • उप स्वास्थ्य केंद्र उसलापुर
  • बिलासपुर मेन रेलवे स्टेशन
  • लाइफ केयर हॉस्पिटल,जूना बिलासपुर
  • श्री कृष्ण हॉस्पिटल,मंगला चौक
  • बुधिया हॉस्पिटल,वृहस्पति बाजार
  • प्रथम हॉस्पिटल,बहतराई
  • मार्क हॉस्पिटल सरकंडा
  • श्री राम केयर हॉस्पिटल
  • अमेरी रोडअपोलो हॉस्पिटल
  • किम्स हॉस्पिटल, मगरपारा
  • यूनिटी हॉस्पिटल
  • शिशु भवन,ईदगाह चौक
  • डॉ लाल पैथोलैब,तिलक नगर
  • एसआरएल पैथोलैब, मगरपारा
  • सिम्स हॉस्पिटल
  • रेलवे अस्पताल
  • जिला अस्पताल

श्रीराम केयर हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथोलैब और किम्स हॉस्पिटल में पैस देकर कोविड टेस्ट कराए जा सकते हैं. ये निजी अस्पताल भी टेस्ट की सूविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना टेस्ट को लेकर न बरतें लापरवाही

वरिष्ठ चिकित्सक की मानें तो कोविड टेस्ट को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए. कोविड के अलग-अलग लक्षणों मसलन सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द और नए वेरिएंट के लक्षण मिलने पर तत्काल कोविड टेस्ट करवानी चाहिए. थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

पिछले 6 दिनों के बिलासपुर जिले में कोरोना के आंकड़े

तारीखजिलाकोरोना एक्टिव केसमौत
6 अप्रैलबिलासपुर5451
5 अप्रैलबिलासपुर4671
4 अप्रैलबिलासपुर4250
3 अप्रैलबिलासपुर3400
2 अप्रैलबिलासपुर2411
1 अप्रैलबिलासपुर4370

कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे रहने वाला बिलासपुर प्रशासन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है. ऐसे में जरूरत है कि बिना देरी किए इस ओर ठोस पहल की जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल सके.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना पिछले साल से भी ज्यादा भयानक हो गया है. अनलॉक में बेकाबू हुई स्थिति काबू में नहीं आ पा रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में हालत सबसे ज्यादा खराब है. इन जिलों में बिलासपुर का नाम भी शामिल है. ETV भारत ने बिलासपुर में कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े खंगाले हैं. जिले में तेजी से कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. बिलासपुर इसमें काफी आगे चल रहा है. लेकिन वैक्सीनेशन की रेस में बिलासपुर पिछड़ रहा है. इसे लेकर हमने कोविड नोडल ऑफिसर से भी बात की है.

बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा

क्यों धीमी है वैक्सीनेशन की रफ्तार

कोविड नोडल ऑफिसर डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी पड़ रही है. वैक्सीन की सप्लाई नहीं होने के कारण भी जिला लक्ष्य तक नहीं पहुंच पा रहा है. उनका कहना है कि जैसे ही वैक्सीन के डोज बिलासपुर पहुंचेंगे प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा.

बिलासपुर: एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार

1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान रोज 22 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन विभाग लक्ष्य नहीं पहुंच पा रहा है. 3 अप्रैल को विभाग ने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने की कोशिश की है. 3 अप्रैल को 21 हजार 903 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा सके थे. इस दौरान 160 केंद्रों के माध्यम से कार्यक्रम को पूरा किया गया है. 5 दिनों में 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया है. जो लक्ष्य 22 हजार के लक्ष्य से कम है.

कोरोना टेस्ट में लक्ष्य से आगे बिलासपुर

बिलासपुर जिले में बीते 6 दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी गई है. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार से टेस्ट के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. जिला कोरोना टेस्टिंग को लेकर रिकॉर्ड बना रहा है. बिलासपुर जिले के शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्रों में 59 स्थानों पर कोरोना टेस्ट चल रहा है. टेस्ट कराने आये संदिग्ध मरीजों को अधिकतम 20 मिनट में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मिल रही है. टेस्ट के दौरान संदिग्ध मरीजों से उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. टेस्ट की रफ्तार 100 फीसदी से भी अधिक है. जिले में रोज 2260 कोविड टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 3000 से अधिक टेस्ट रोज हो रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त

बिलासपुर शहरी क्षेत्र में कोविड टेस्ट सेंटर

  • सामुदायिक भवन,तिलक नगर
  • सीएमएचओ कार्यालय के सामने
  • उप स्वास्थ्य केंद्र मोपका
  • उप स्वास्थ्य केंद्र उसलापुर
  • बिलासपुर मेन रेलवे स्टेशन
  • लाइफ केयर हॉस्पिटल,जूना बिलासपुर
  • श्री कृष्ण हॉस्पिटल,मंगला चौक
  • बुधिया हॉस्पिटल,वृहस्पति बाजार
  • प्रथम हॉस्पिटल,बहतराई
  • मार्क हॉस्पिटल सरकंडा
  • श्री राम केयर हॉस्पिटल
  • अमेरी रोडअपोलो हॉस्पिटल
  • किम्स हॉस्पिटल, मगरपारा
  • यूनिटी हॉस्पिटल
  • शिशु भवन,ईदगाह चौक
  • डॉ लाल पैथोलैब,तिलक नगर
  • एसआरएल पैथोलैब, मगरपारा
  • सिम्स हॉस्पिटल
  • रेलवे अस्पताल
  • जिला अस्पताल

श्रीराम केयर हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथोलैब और किम्स हॉस्पिटल में पैस देकर कोविड टेस्ट कराए जा सकते हैं. ये निजी अस्पताल भी टेस्ट की सूविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना टेस्ट को लेकर न बरतें लापरवाही

वरिष्ठ चिकित्सक की मानें तो कोविड टेस्ट को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए. कोविड के अलग-अलग लक्षणों मसलन सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द और नए वेरिएंट के लक्षण मिलने पर तत्काल कोविड टेस्ट करवानी चाहिए. थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

पिछले 6 दिनों के बिलासपुर जिले में कोरोना के आंकड़े

तारीखजिलाकोरोना एक्टिव केसमौत
6 अप्रैलबिलासपुर5451
5 अप्रैलबिलासपुर4671
4 अप्रैलबिलासपुर4250
3 अप्रैलबिलासपुर3400
2 अप्रैलबिलासपुर2411
1 अप्रैलबिलासपुर4370

कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे रहने वाला बिलासपुर प्रशासन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है. ऐसे में जरूरत है कि बिना देरी किए इस ओर ठोस पहल की जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल सके.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.