बिलासपुर: लॉकडाउन के चौथे दिन कोरोना रिकवरी रेट के आंकड़ों के लिहाज से राहत भरी खबर है. संक्रमण के मामले में बीते 24 घंटे में आंशिक उछाल देखा गया है, लेकिन रिकवरी रेट में अचानक 23 प्रतिशत की वृद्धि ने लोगों को राहत दी है. बीते बुधवार की ही बात करें, तो जिले में रिकवरी रेट 42 फीसदी के आसपास बना हुआ था, लेकिन गुरुवार के आंकड़े की बात करें तो रिकॉर्ड 66 फीसदी के करीब पहुंच गया.
बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए मरीजों के ठीक होने के दर में अचानक आई बड़ी गिरावट के कारण स्वास्थ्य महकमा चिंता में था, जिसे अब आंशिक राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चुनौती है कि वो इस आंकड़े को और बेहतर करें और किसी भी सूरत में रिकवरी रेट को कम ना होने दें.
पढ़ें- लॉकडाउन इन बिलासपुर: बिना मास्क लगाए घूमने वाले 200 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
बीते दिनों कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य हो गया था, लेकिन गुरुवार को 5 लोगों की मौत ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक हफ्ते में संक्रमण हर दिन अपना रूप बदलता नजर आ रहा है. 18 सितंबर को सर्वाधिक 228 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे, तो वहीं 20 सितंबर को सबसे कम 148 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बाकी दिनों में कोरोना का आंकड़ा 200 से नीचे ही रहा है और 24 सितंबर को एकबार फिर 200 से ज्यादा 215 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बिलासपुर में अबतक 36 हजार 879 कोरोना सैंपल नेगेटिव मिले हैं. अबतक 6 हजार 847 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 124 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है और वर्तमान में 3186 कोरोना के एक्टिव मरीज मौजूद हैं.