ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार घट रहे कोरोना मरीज

author img

By

Published : May 19, 2021, 9:22 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. जिले में अब केवल 1822 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें 89 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Covid Hospital
कोविड अस्पताल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में कमी आई है. मंगलवार को जिले में 173 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जिसमें पेंड्रा से 48 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं 5 संक्रमित हॉस्पिटल से स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसके साथ ही 332 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना की स्थिति

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. मंगलवार को पेंड्रा ब्लॉक से 48, गौरेला से 34 और मरवाही ब्लॉक से 90 संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही जिले में अबतक कुल 10 हजार 625 मरीज मिले हैं. इलाज के बाद अबतक 8 हजार 695 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब 1822 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, जिसमें अस्पताल में केवल 89 मरीज ही भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 1690 मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना से 108 मरीजों की मौत भी हुई है.

मरवाही की बुजुर्ग महिलाओं ने लगवाया टीका, लोगों से की वैक्सीनेशन की अपील

जिला प्रशासन सख्त

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पूरे जिले में धारा 144 लागू है. कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील है. इसके बावजूद यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है. ऐसे ही एक मामले में दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर शहर के 5 दुकानदारों पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया है. ये दुकानदार मंगलवार को लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में कमी आई है. मंगलवार को जिले में 173 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जिसमें पेंड्रा से 48 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं 5 संक्रमित हॉस्पिटल से स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसके साथ ही 332 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना की स्थिति

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. मंगलवार को पेंड्रा ब्लॉक से 48, गौरेला से 34 और मरवाही ब्लॉक से 90 संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही जिले में अबतक कुल 10 हजार 625 मरीज मिले हैं. इलाज के बाद अबतक 8 हजार 695 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब 1822 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, जिसमें अस्पताल में केवल 89 मरीज ही भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 1690 मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना से 108 मरीजों की मौत भी हुई है.

मरवाही की बुजुर्ग महिलाओं ने लगवाया टीका, लोगों से की वैक्सीनेशन की अपील

जिला प्रशासन सख्त

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पूरे जिले में धारा 144 लागू है. कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील है. इसके बावजूद यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है. ऐसे ही एक मामले में दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर शहर के 5 दुकानदारों पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया है. ये दुकानदार मंगलवार को लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.