बिलासपुर: शहर के तिलक नगर में स्थित वासुदेव क्लीनिक और उसके संचालक डॉ अखिलेश देवरस ने कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में जबरदस्त चिकित्सकीय सक्रियता दिखाई है. उनका और उनके अस्पताल वासुदेव क्लीनिक का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज ने संक्रमण से जंग जीतने के बाद 50 हजार की राशि वासुदेव क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अखिलेश देवरस को दान में दी है.
EXCLUSIVE: बीमारियों के बीच कैसी डाइट आपको हेल्दी रखेगी, डायटिशियन सारिका श्रीवास्तव से जानिए
वासुदेव क्लीनिक में 6 मई को भर्ती हुए कुणाल देवांगन ने कोरोना वायरस से जंग जीतने में सफल रहा. बेहद खराब हालातों में वासुदेव क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती हुए कुणाल देवांगन ने डॉक्टरों की देखरेख में कोरोना को परास्त किया है. स्वास्थ्यगत कुशलता के लिए उसने वासुदेव क्लीनिक रे डॉक्टर अखिलेश देवरस और डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता का आभार व्यक्त किया है. उसने 50 हजार की राशि डॉक्टर अखिलेश देवरस को सौंपा है.
ब्लैक फंगस : उत्तराखंड में तैयार होगी दवा, दो फैक्ट्रियों में होगा उत्पादन
ऐसी सकारात्मक सोच की जरूरत
कोरोना महामारी के दौरान कई अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगे. कई बार अस्पताल से इलाज कराने के बाद मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. बिलासपुर में भी ऐसी घटनाएं हुई है. लेकिन इन सब के बीच एक सकारात्मक सोच भी देखने को मिली है. जो सकून देने वाली है. डॉक्टर देवरस ने कहा कि दान में मिली इस राशि को वे सीएमएचओ डॉक्टर महाजन को प्रदान कर देंगे. जिससे वे कोरोना से लड़ रहे मरीजों के हित में इसका उपयोग कर सकें.