गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोविड केयर अस्पताल से भागे बुजुर्ग की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है. घटना के बाद गौरेला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव का है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने पर 2 दिन पहले कोविड केयर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग कोविड-अस्पताल से भाग गया था. अस्पताल ने मामले की जानकारी बुजुर्ग के परिजनों को दी. परिजनों ने गौरेला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. शुक्रवार को एक लावारिस लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली . मृतक की शिनाख्त नवागांव के रहने वाले बुजुर्ग के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी.
पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित
पेंड्रा के नवागांव निवासी धूप सिंह का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित था. सभी को सीकर कला स्थित कोविड सेंटर भेज दिया गया. एक सप्ताह बाद धूप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे भी सेंटर में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बुधवार शाम करीब 4 बजे सेंटर से वह भाग निकला. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस पर परिजनों ने गौरेला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT
सिर पर चोट लगने से हुई है मौत
शुक्रवार देर शाम बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो लाश पेंड्रा के नवागांव निवासी के रूप में हुई. उसके सिर पर चोट आई है. पुलिस को आशंका है कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए गया होगा. ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर फट गया होगा और मौके पर मौत हो गई होगी.