ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल से भागे कोरोना संक्रमित मरीज की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली - Corona infected old man suside in Gorella Pendra Marwahi

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. बुजुर्ग कोविड अस्पताल में भर्ती था. दो दिन पहले अस्पताल से भाग गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Pendra Police Station
पेंड्रा पुलिस थाना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:34 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोविड केयर अस्पताल से भागे बुजुर्ग की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है. घटना के बाद गौरेला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव का है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने पर 2 दिन पहले कोविड केयर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग कोविड-अस्पताल से भाग गया था. अस्पताल ने मामले की जानकारी बुजुर्ग के परिजनों को दी. परिजनों ने गौरेला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. शुक्रवार को एक लावारिस लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली . मृतक की शिनाख्त नवागांव के रहने वाले बुजुर्ग के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी.

कवर्धा:CAF का एक जवान लापता


पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

पेंड्रा के नवागांव निवासी धूप सिंह का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित था. सभी को सीकर कला स्थित कोविड सेंटर भेज दिया गया. एक सप्ताह बाद धूप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे भी सेंटर में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बुधवार शाम करीब 4 बजे सेंटर से वह भाग निकला. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस पर परिजनों ने गौरेला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

सिर पर चोट लगने से हुई है मौत
शुक्रवार देर शाम बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो लाश पेंड्रा के नवागांव निवासी के रूप में हुई. उसके सिर पर चोट आई है. पुलिस को आशंका है कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए गया होगा. ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर फट गया होगा और मौके पर मौत हो गई होगी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोविड केयर अस्पताल से भागे बुजुर्ग की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है. घटना के बाद गौरेला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव का है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने पर 2 दिन पहले कोविड केयर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग कोविड-अस्पताल से भाग गया था. अस्पताल ने मामले की जानकारी बुजुर्ग के परिजनों को दी. परिजनों ने गौरेला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. शुक्रवार को एक लावारिस लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली . मृतक की शिनाख्त नवागांव के रहने वाले बुजुर्ग के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी.

कवर्धा:CAF का एक जवान लापता


पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

पेंड्रा के नवागांव निवासी धूप सिंह का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित था. सभी को सीकर कला स्थित कोविड सेंटर भेज दिया गया. एक सप्ताह बाद धूप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे भी सेंटर में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बुधवार शाम करीब 4 बजे सेंटर से वह भाग निकला. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस पर परिजनों ने गौरेला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

सिर पर चोट लगने से हुई है मौत
शुक्रवार देर शाम बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो लाश पेंड्रा के नवागांव निवासी के रूप में हुई. उसके सिर पर चोट आई है. पुलिस को आशंका है कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए गया होगा. ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर फट गया होगा और मौके पर मौत हो गई होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.