बिलासपुर: शहर के एक निजी अस्पताल भी गंभीर लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के कोविड वार्ड से महिला मरीज गायब हो गई है. कोविड मरीज के गायब होने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से की है. इसके साथ ही निजी अस्पताल के व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामला शहर के निजी अस्पताल सन शाइन हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. 28 मई को कोरबा निवासी 58 वर्षीय महिला कौशल्या बाई को कोविड लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड वार्ड में भर्ती कर महिला का इलाज किया जा रहा था. इस बीच करीब 10 दिन तक महिला का अस्पताल में इलाज जारी रहा. लेकिन 6 जून को अचानक महिला अस्पताल से गायब हो गई. इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली उन्होंने प्रबंधन से पूछताछ की. अस्पताल प्रबंधन ने उलटा परिजनों पर ही महिला को गायब करने का आरोप मढ़ दिया.
चार साल से लापता बुजुर्ग महिला कृष्णा जिले में मिली
सीसीटीवी कैमरे में दिख रही महिला
महिला 6 जून की सुबह अस्पताल से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. महिला बीते तीन दिनों से लापता है. परिजनों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. महिला अपने घर भी नहीं पहुंची है. ऐसे में इसके लिए परिजन हॉस्पिटल प्रबंधन को जिम्मेदार बता रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बिलिंग के नाम पर उनकी कार को भी बंधक बनाया गया है.
10 अप्रैल से लापता है कोरोना पेशेंट, परिजनों से अस्पताल स्टॉफ लगातार लेते रहा खाना-नाश्ता
पुलिस के पास पहुंचे परिजन
परिजनों ने इस लापरवाही की शिकायत सिविल लाइन पुलिस और स्वास्थ विभाग से की है. पुलिस ने मामले में महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पेमेंट नहीं देने के कारण परिजनों ने ही महिला को गायब कर दिया है. हालांकि कोविड मरीज के इस तरह अस्पताल से गायब होने के बाद अब अस्पताल की व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.