पेंड्रा-गौरेला-मरवाहीः जिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि लोगों को टीकाकरण में कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
सीएमएचओ ने दी टीकाकरण की जानकारी
सीएमएचओ ने बताया कि जल्द ही जिले में नए टीकाकरण केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने में सुविधा होगी. उन्होंने टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का भी निर्देश दिए गए हैं. सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि लोग टीकाकरण केंद्र पर ज्यादा भीड़ न लगाएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत अनुसार टीकाकरण कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने का काम करेगी.
CORONA: नए मरीजों और मौतों के मामले में टॉप 3 पर छत्तीसगढ़
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि जिले में मुनादी का काम कराया गया है. आंकड़े इकट्ठा कर उसके अनुसार टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में करीब 50 लोगों टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए संबंधित टीकाकरण केंद्रों में तैयारी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी बेहद जरूरी है. सभी लोग शारीरिक दूरी बनाए रखें. समय-समय पर हाथ धोएं, साथ ही सैनेटाइजर का उपयोग करें.