गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. जिसके लिए अब पुराने सेनेटोरियम भवन में जिला अस्पताल के पास ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन का कार्य कराया जा रहा है. जिससे गंभीर रूप से कोरोना सक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.
आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य जारी
कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों को अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार पहल जारी है. जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुराने सेनेटोरियम परिसर में आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करते दुर्ग में डॉक्टर गिरफ्तार
30 मरीजों को एक साथ मिलेगी ऑक्सीजन
कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है. जिससे एक साथ एक ही समय मे 30 मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. जिससे कोरोना से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी. मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी.