बिलासपुर: राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम मंगलवार देर शाम बिलासपुर पहुंची. इस दौरान महिलाओं की चुनाव में भागीदारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. नेताम ने कहा कि वो चुनाव में 40 फीसद महिलाओं को टिकट मिलने की हाईकमान से मांग करेंगी. उन्होंने महिला विधायक का पुरुष विधायकों की तुलना में बेहतर काम करने की बात कही है.
महिलाओं को मिलेगी जिम्मेदारी: बिलासपुर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने चुनाव को लेकर महिलाओं को बूस्ट किया है. उन्होंने कहा, "पिछली बार विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बूथ लेवल पर महिलाओं ने बेहतर काम किया था. इस बार भी महिलाएं चुनाव को लेकर तैयार हो गई है. हर जगह बूथ कमेटी का गठन किया गया है. संगठित होकर काम कर रही महिलाओं को जवाबदारी मिलेगी, तो ईमानदारी के साथ और वो अपना काम करेंगी."
यह भी पढ़ें:
- Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
- Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा
- नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
सर्वाधिक महिला विधायक छत्तीसगढ़ से: महिला अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने कहा, "पूरे देश का रिकॉर्ड देखने पर पता चलता है कि सर्वाधिक महिला विधायक छत्तीसगढ़ में है. महिला होने के नाते मांग की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट मिले और चुनावी मैदान में उतारा जाए, वो चुनाव जीतकर आयेंगी. बता दें कि वर्तमान में तय प्रतिशत से ज्यादा महिला विधायक हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए लोकसभा में महिलाओं को 35फीसद आरक्षण देने की मांग की है.
ईडी पर भड़की नेताम: फूलो देवी ने ईडी पर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार है. वहां वहां ईडी परेशान कर रही है. ईडी बदले की भावना से काम कर रही है. महाराष्ट्र में ठाकरे की सरकार थी, तो ईडी उनसे भिड़ी. उनकी सरकार आई तो उन्हें छोड़ दिया गया.अब छत्तीसगढ़ को टारगेट बनाया गया.
पहलवानों के दिल्ली धरने पर प्रतिक्रिया: फूलो देवी नेताम ने महिला पहलवानों के दिल्ली में धरने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पहलवानों को न्याय मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो पहलवान पहलवानी कर भारत का नाम रोशन करते हैं. भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाते हैं, वो आज धरने पर हैं. उनको न्याय मिलना चाहिए.