ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर के बाहर कांग्रेस ने क्यों किया मौन प्रदर्शन ?

author img

By

Published : May 26, 2022, 10:18 PM IST

बिलासपुर में ट्रेन स्टॉपेज खत्म करने के विरोध में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर के बाहर मौन प्रदर्शन (Congress silent protest in Bilaspur ) किया.

Silent demonstration outside Dharamlal Kaushik's house
कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

बिलासपुर: बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ट्रेन स्टॉपेज खत्म करने के विरोध में मौन प्रदर्शन (Congress silent protest in Bilaspur) किया. दरअसल, कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर ट्रेनों के छोटे स्टेशनों में ठहराव को खत्म करने का विरोध किया. भाजपा के नेताओं को बेजुबान बताते हुए मोदी सरकार के जनता विरोधी निर्णयों के खिलाफ कुछ न बोलने और चुपचाप रहने पर उन्हें बेजुबान नेता की संज्ञा देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.

धरमलाल कौशिक के घर के बाहर प्रदर्शन: इन दिनों रेलवे के रवैए और मनमानी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. इस कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने बिल्हा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास के बाहर मौन धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

आम नागरिकों को होगी परेशानी: दरअसल, कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल के निवास का घेराव इसलिए किया क्योंकि वो बिल्हा विधायक हैं. बिल्हा स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था. लेकिन वर्तमान में केवल 4 ट्रेनों का ठहराव है. इससे बिल्हा की जनता को बाहर जाने के लिए बिलासपुर स्टेशन आना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक, शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंच रही है.

क्या कहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने: मौन प्रदर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब हो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं. इसके बावजूद बीजेपी के नेता खामोश हैं. केंद्र में सरकार होने के बाद भी जनता के समस्याओं को लेकर भाजपा के नेता केंद्र से चर्चा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं के इस रवैए के कारण छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो रही है. इसका सीधा असर छोटे स्टेशनों से आवागमन करने वाले ग्रामीण, छात्र, युवा और महिलाओं पर पड़ रहा है. इसीके विरोध में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को जगाने को उनके घर के बाहर मौन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास से इस आंदोलन की शुरुआत की गई. आगे बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ भी इसी तरह आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मैं भी गांव के स्कूल में पढ़ा: भूपेश बघेल

कांग्रेस की चेतावनी.. घेरेंगे जोन का जीएम कार्यालय: धरम लाल कौशिक के निवास का घेराव कर आगे की रणनीति के विषय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनता के समर्थन में भाजपा नेताओं के सामने नहीं आने पर कांग्रेस ने रेलवे जीएम ऑफिस के घेराव और रेल रोको आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. यदि इसके बाद भी केंद्र सरकार रद्ध यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं करेगी तो छत्तीसगढ़ से कोयला की आपूर्ति बाधित की जाएगी. ताकि केंद्र सरकार को ये पता चले कि जब तकलीफ होती है तो कैसा लगता है.

बिलासपुर: बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ट्रेन स्टॉपेज खत्म करने के विरोध में मौन प्रदर्शन (Congress silent protest in Bilaspur) किया. दरअसल, कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर ट्रेनों के छोटे स्टेशनों में ठहराव को खत्म करने का विरोध किया. भाजपा के नेताओं को बेजुबान बताते हुए मोदी सरकार के जनता विरोधी निर्णयों के खिलाफ कुछ न बोलने और चुपचाप रहने पर उन्हें बेजुबान नेता की संज्ञा देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.

धरमलाल कौशिक के घर के बाहर प्रदर्शन: इन दिनों रेलवे के रवैए और मनमानी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. इस कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने बिल्हा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास के बाहर मौन धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

आम नागरिकों को होगी परेशानी: दरअसल, कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल के निवास का घेराव इसलिए किया क्योंकि वो बिल्हा विधायक हैं. बिल्हा स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था. लेकिन वर्तमान में केवल 4 ट्रेनों का ठहराव है. इससे बिल्हा की जनता को बाहर जाने के लिए बिलासपुर स्टेशन आना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक, शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंच रही है.

क्या कहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने: मौन प्रदर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब हो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं. इसके बावजूद बीजेपी के नेता खामोश हैं. केंद्र में सरकार होने के बाद भी जनता के समस्याओं को लेकर भाजपा के नेता केंद्र से चर्चा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं के इस रवैए के कारण छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो रही है. इसका सीधा असर छोटे स्टेशनों से आवागमन करने वाले ग्रामीण, छात्र, युवा और महिलाओं पर पड़ रहा है. इसीके विरोध में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को जगाने को उनके घर के बाहर मौन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास से इस आंदोलन की शुरुआत की गई. आगे बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ भी इसी तरह आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मैं भी गांव के स्कूल में पढ़ा: भूपेश बघेल

कांग्रेस की चेतावनी.. घेरेंगे जोन का जीएम कार्यालय: धरम लाल कौशिक के निवास का घेराव कर आगे की रणनीति के विषय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनता के समर्थन में भाजपा नेताओं के सामने नहीं आने पर कांग्रेस ने रेलवे जीएम ऑफिस के घेराव और रेल रोको आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. यदि इसके बाद भी केंद्र सरकार रद्ध यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं करेगी तो छत्तीसगढ़ से कोयला की आपूर्ति बाधित की जाएगी. ताकि केंद्र सरकार को ये पता चले कि जब तकलीफ होती है तो कैसा लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.