बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री और शराब की होम डिलिवरी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. साथ ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाने का सिलसिला जारी है.
दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने भूपेश सरकार के किए गए वादे को गिनाते हुए उन्हें उनके जन घोषणा पत्र की याद दिलाई है, जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनते ही शराब की छत्तीसगढ़ में पूर्ण बंदी की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीते सालों में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
पढ़ें:शराब बिक्री पर रमन का फूटा गुस्सा, बोले- '40 दिन की तपस्या भंग हो गई'
दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की है. वहीं शराब की बिक्री और शराब की होम डिलिवरी जैसे मुद्दे पर सत्ता पक्ष ने विपक्ष के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कांग्रेस की तरफ से पूरे विवाद को लेकर कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री केंद्र की बीजेपी सरकार के निर्देश के आधार पर हो रहा है.