बिलासपुर : बिलासपुर आईजी प्रदीप गुप्ता और SP प्रशांत अग्रवाल ने सिरगिट्टी थाने में दसवें संवेदना कक्ष का शुभारंभ किया गया.
संवेदना केंद्रों में थाने पहुंचने वाली महिला शिकायतकर्ताओं के लिए सुविधायुक्त प्रसाधन कक्ष, जिनमें सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता हो सहयोग कक्ष, महिला स्टाफ, विधि सलाह और चिकित्सा आदि सहूलियतें मुहैया कराई जाती हैं.
ये है संवेदना केंद्र की विशेषता
महिलाओं के साथ यहां पुलिस स्टाफ की महिलाएं भी विश्राम कर सकती हैं. साथ ही महिला पीड़िताओं की देखभाल के लिए थाने पर सहायता भी मुहैया कराई जाएगी. इस संवेदना केंद्र की प्रमुख विशेषता यह भी है कि यहां महिलाओं के साथ-साथ बच्चों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है. जिससे उन्हें यहां अपना घर जैसा महसूस हो.
संवेदना के शुभारंभ अवसर पर ओपी शर्मा एडिसनल एसपी, आरएन यादव सीएसपी सिविल लाइंस, विश्वदीपक त्रिपाठी, थाना प्रभारी सिरगिट्टी यूएन शांत कुमार साहू सहित पूरे थाने का स्टाफ मौजूद रहा.