बिलासपुर: शहर में अबतक कोरोना से आशिंक रूप से राहत मिल रही है. जिले में कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान का परिणाम आने लगा है. अबतक कोरोना के ऐसे 150 छिपे हुए मरीजों की जानकारी मिली है, जिनमें से कई मरीजों में लक्षण नहीं है और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सर्वे करनेवाले लगभग 30 प्रतिशत घरों में दस्तक दे चुके हैं. इस अभियान को पूरे प्रदेश में 12 अक्टूबर तक चलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान को कोरोना के चेन ब्रेक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बिलासपुर कोरोना फैक्ट फाइल
- कुल एक्टिव मरीज- 1624
- पॉजिटिव पाए गए सैंपल- 9874
- अबतक 8250 मरीज ठीक हो चुके हैं.
- बिलासपुर में अबतक 193 लोगों की मौत हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ में कुल 1 लाख 16 हजार 155 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
- बिलासपुर का रिकवरी रेट- 84 प्रतिशत
- प्रदेश में अबतक 1236 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक 1,40,258 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
- रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद बिलासपुर अभी भी चौथे स्थान पर है.
शनिवार को बिलासपुर जिले में 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 101 मरीज शहरी क्षेत्र के ही हैं. आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है. मरीजों में अब हर वर्ग और व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों में संक्रमण फैला है. जिले में फिलहाल 1624 एक्टिव मरीजों में 1 हजार से ज्यादा मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.