ETV Bharat / state

बिलासपुर : परीक्षा को लेकर संशय में कॉलेज स्टूडेंट्स, जनरल प्रमोशन के मिल रहे संकेत - लॉकडाउन

बिलासपुर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र परीक्षा को लेकर संशय में हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इस बीच छात्र निश्चिंत होकर न बैठें और परीक्षा की तैयारी करते रहें. जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर बता देगा.

College students in doubt
संशय में कॉलेज के छात्र
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:59 PM IST

बिलासपुर : लॉकडाउन के कारण बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र भी संशय में हैं और परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन शायद ही संभव हो. छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय

विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुका है और तमाम संभावनाओं पर विश्वविद्यालय की ओर से तथ्यों को पेश किया गया है. अब पूरा मामला राज्य सरकार के निर्णय पर टिका हुआ है. लेकिन पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब जनरल प्रमोशन की औपचारिक घोषणा मात्र की देरी है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जब तक राज्य सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जाय तबतक कुछ भी कहना सही नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा है कि, इस बीच छात्र निश्चिंत होकर न बैठें और परीक्षा की तैयारी करते रहें. जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर बता देगा.

पढ़ें- विद्युत वितरण के नियमों में संशोधन का क्या होगा असर, ETV भारत की विशेष पड़ताल

छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ी

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर धारा 144 तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश में लॉकडाउन की अवधि 31 मई कर दी गई है.

बिलासपुर : लॉकडाउन के कारण बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र भी संशय में हैं और परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन शायद ही संभव हो. छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय

विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुका है और तमाम संभावनाओं पर विश्वविद्यालय की ओर से तथ्यों को पेश किया गया है. अब पूरा मामला राज्य सरकार के निर्णय पर टिका हुआ है. लेकिन पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब जनरल प्रमोशन की औपचारिक घोषणा मात्र की देरी है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जब तक राज्य सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जाय तबतक कुछ भी कहना सही नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा है कि, इस बीच छात्र निश्चिंत होकर न बैठें और परीक्षा की तैयारी करते रहें. जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर बता देगा.

पढ़ें- विद्युत वितरण के नियमों में संशोधन का क्या होगा असर, ETV भारत की विशेष पड़ताल

छत्तीसगढ़ में धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ी

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर धारा 144 तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश में लॉकडाउन की अवधि 31 मई कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.