बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. बिलासपुर कलेक्टर ने शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में मंगलवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. मंगलवार को नगर निगम के 70 वार्डों के मतों की गिनती की जाएगी.
कलेक्टर ने गणना एजेंटों की बैठक व्यवस्था देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतगणना 24 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए 234 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
कर्मचारियों को सुबह 8:00 बजे तक मतगणना स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. डाक मतपत्रों की गिनती अलग कमरे में होगी. सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जाएगी.
ये हैं तैयारियां
- वार्ड नंबर 1 से 10 तक के मतों की गिनती 11 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 11 से 20 के मतों की गिनती 14 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 21 से 30 के मतों की गिनती 12 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक के मतों की गिनती 11 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक के मतों की गिनती 11 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक के मतों की गिनती 13 टेबल पर होगी.
- वार्ड क्रमांक 61 से 70 तक के मतों की गिनती 11 टेबल पर की जाएगी.