ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक - कोविड-19 संक्रमण जांच

बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने कई जरूरी निर्देश दिए हैं. कोरोना कंट्रोल रूम और कोरोना कन्सलटेशन सेंटर सेवा भी शुरू करने पर सहमति बनी है.

Review meeting in Bilaspur
बिलासपुर में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 9:33 PM IST

बिलासपुर: कलेक्टर सारांश मित्तर ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. उन्होेंने कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए स्थायी सेंटर और मोबाइल टीम की संख्या बढ़ाने के साथ ही सैम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना मरीजों के उपचार और संदिग्ध मरीजों की जांच को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हुए सर्दी और खांसी से पीड़ित मरीजों के कोरोना टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही है. उन्होंने एंटीजन टेस्ट पर विशेष ध्यान देने को भी कहा है. जिले में कोरोना के सैंपल जांच के लिए 26 केन्द्र, 40 टीमें और 15 मोबाइल टीम कार्यरत है. बिल्हा, कोटा, रतनपुर, बेलगहना, टेंगनमाड़ा और चपोरा के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के सैंपल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मोपका और बहतराई के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. शहर के गांधी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और यदुनंदन नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच शीघ्र चालू करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

पढ़ें: मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप

बनेंगे नए कोरोना कंट्रोल रूम

कलेक्टर ने कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल, अपोलो और सिम्स में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिए हैं. काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और कोविड संबंधित अन्य कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आयुष विभाग के फार्मासिस्टों की भी सेवाएं ली जाएगी. कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

कन्सलटेशन सेंटर की भी सेवा होगी शुरू

होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए कन्सलटेशन सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही कोविड 19 के लक्षण वाले मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी समस्याओं के के समाधान के लिए बिलासपुर शहर में कन्सलटेशन सेंटर बनाया जायेगा. यहां तीन शिफ्टों में डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई जायेगी. कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्र ही यह सेंटर प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं.

बिलासपुर: कलेक्टर सारांश मित्तर ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. उन्होेंने कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए स्थायी सेंटर और मोबाइल टीम की संख्या बढ़ाने के साथ ही सैम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना मरीजों के उपचार और संदिग्ध मरीजों की जांच को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हुए सर्दी और खांसी से पीड़ित मरीजों के कोरोना टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही है. उन्होंने एंटीजन टेस्ट पर विशेष ध्यान देने को भी कहा है. जिले में कोरोना के सैंपल जांच के लिए 26 केन्द्र, 40 टीमें और 15 मोबाइल टीम कार्यरत है. बिल्हा, कोटा, रतनपुर, बेलगहना, टेंगनमाड़ा और चपोरा के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के सैंपल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मोपका और बहतराई के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. शहर के गांधी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और यदुनंदन नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच शीघ्र चालू करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

पढ़ें: मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप

बनेंगे नए कोरोना कंट्रोल रूम

कलेक्टर ने कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल, अपोलो और सिम्स में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिए हैं. काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और कोविड संबंधित अन्य कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आयुष विभाग के फार्मासिस्टों की भी सेवाएं ली जाएगी. कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

कन्सलटेशन सेंटर की भी सेवा होगी शुरू

होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए कन्सलटेशन सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही कोविड 19 के लक्षण वाले मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी समस्याओं के के समाधान के लिए बिलासपुर शहर में कन्सलटेशन सेंटर बनाया जायेगा. यहां तीन शिफ्टों में डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई जायेगी. कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्र ही यह सेंटर प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.